खुटाघाट बांध हुआ लबालब , सोमवार से वेस्ट वेयर चालू,छलकते बांध के नजारे को देखने पहुंचने लगे पर्यटक

0

खुटाघाट बांध हुआ लबालब , सोमवार से वेस्ट वेयर चालू,छलकते बांध के नजारे को देखने पहुंचने लगे पर्यटक

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

रतनपुर…..अंचल के सबसे प्रसिद्ध बांध और पर्यटक स्थल खुटाघाट में सोमवार में वेस्ट वेयर आरंभ हो गया । ऐसा बरसों बाद हुआ है जब सितंबर माह में ही बांध छलकने लगा। करीब 1.15 लाख एकड़ में इस बांध से सिंचाई होती है।पिछले साल अच्छी बारिश के कारण बांध में पर्याप्त पानी था और इस वर्ष भी लगातार हो रही बारिश के कारण खारंग नदी में पर्याप्त पानी है जिस कारण सोमवार को बांध पूरी तरह भर गया और वेस्ट वेयर से ओवरफ्लो आरंभ हो गया। बांध को सुरक्षित रखने के लिए यह व्यवस्था की जाती है, जिससे बांध में अतिरिक्त पानी जमा होने के बाद वह एक अन्य नहर से बह जाती है लेकिन इस विशालकाय बांध में अतिरिक्त जल जब बहकर नहर में गिरती है तो यह नजारा किसी झरने की तरह दिखाई पड़ता है, जिस कारण यह नजारा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होता है

खुटाबांध

।हर वर्ष पर्यटकों को बांध के ओवरफ्लो होने की प्रतीक्षा होती है । इस वेस्ट वेयर को देखने दूर-दूर से लोग खुटाघाट पहुंचते हैं। अमूमन ऐसा नजारा अगस्त के अंतिम दिनों में या फिर सितंबर माह में नजर आता है लेकिन इस साल अच्छी बारिश के कारण सितंबर महीने में ही खुटाघाट बांध पूरी तरह भर गया, यह पूरे अंचल के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद थी कि एक-दो दिनों में यह पूरी तरह भर जाएगा लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सोमवार को ही बांध पुरा भर गया। यह खबर आसपास फैलते ही लोग इस नजारे को देखने पहुंच गए ।उम्मीद है कि इस साल के बहुत समय के बाद में ही खुटाघाट बांध यानी संजय गांधी जलाशय पूरी तरह भर जाने से आगामी काफी दिनों तक यह वेस्ट वेयर चालू रहेगा जिससे यहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *