खारून गंगा महाआरती ढाई लाख दीयों से प्रज्वलित हुए घाट ।

खारून गंगा महाआरती ढाई लाख दीयों से प्रज्वलित हुए घाट ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में खारून गंगा मैया की महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ ।
इस महाआरती में काशी एवं छत्तीसगढ़ के 108 ब्राह्मणों द्वारा महाआरती की गई।महाआरती के इस वार्षिकोत्सव में घाट में ढाई लाख दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
खारून नदी तट पर स्थित महादेव घाट हर मास पूर्णिमा के दिन यह आरती पिछले वर्ष से प्रारंभ कि गई है। यह आयोजन करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह द्वारा एक अच्छे संदेश को लेकर किया जा रहा है।
भक्त एवं श्रृद्धालु इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर पवित्र जल की पूजा -अर्चना कर इसे स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा करते हैं ।
महादेव घाट पर स्थित हाटकेश्वर महादेव पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के श्रृद्धा का केंद्र है ।
इस कार्यक्रम में बड़ी
संख्या भक्त एवं श्रृद्धालु शामिल हुए ।महाआरती के पश्चात लोगों ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के भजनों का आनंद लिया ।