खरखरा की उप सरपंच खीरमणी हरपाल बनी ब्लॉक उप सरपंच संघ की सलाहकार

खरखरा की उप सरपंच खीरमणी हरपाल बनी ब्लॉक उप सरपंच संघ की सलाहकार
गरियाबंद/ छुरा :- छुरा में उप सरपंच संघ की बैठक शुक्रवार को छुरा में रखी गई, जिसमें सभी उप सरपंच की सर्वसहमति से खरखरा के उप सरपंच खीरमनी हरपाल जी को उपसरपंच संघ छुरा के सलाहकार बनाया गया है, जिसमे सभी ने उसको बधाई प्रेषित किया गया।
भूपेन्द्र सिन्हा