खैरागढ़-संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओ ने सगरी बना की कमरछट पूजा

0

खैरागढ़। संतान की सुख-समृद्धि की कामना का पर्व हलषष्टी (कमरछठ) श्रद्धा व उत्साह से मंगलवार को मनाया गया। माताओं ने संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखा। इस अवसर पर सगरी बनाकर उसमें जल डालकर पूजा अर्चना कर संतान की दीर्घायु की कामना की। माताओं ने बच्चों की पीठ पर हुई का पोता लगाकर इनकी लंबी उम्र की कामना की। विधि विधान से पूजा कर महिलाओं ने पूजा के लिए बनाई गई सगरी (तालाब कुंड) की परिक्रमा की और गीत गाए। पूजा में पसहर चावल व छह प्रकार की भाजी का भोग लगाया प्रसाद ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत तोड़ा। कमरछठ पर्व पर संतान की लंबी आयु के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। शहर सहित ग्रामीण इलाको में जगह जगह पूजन के लिए सगरी बनाई गई थी। सगरी कुंड के चारों और मुरबेरी का पेड़, तारा, पलाटा की शाखा बांधकर हरछठ को गाड़ा तथा भगवान गणेश, शंकर, माता पार्वती की पूजा की।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *