नागपुर दीगर प्रांत से आकर मो0सा0 चोरी करने वाले आरोपी का खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तारचोरी के मो0सा0 बेचने के लिए ग्राहक ढुंड रहे आरोपी को मौके पर दबिश देकर किया गया गिरफ्ातर. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल

0

नागपुर दीगर प्रांत से आकर मो0सा0 चोरी करने वाले आरोपी का खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तारचोरी के मो0सा0 बेचने के लिए ग्राहक ढुंड रहे आरोपी को मौके पर दबिश देकर किया गया गिरफ्ातर. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रार्थीया फरीदा बानो पति स्व0 मोहम्मद हनौफ नेमन उम्र 66 साल निवासी ईतवारी बाजार वार्ड नं0 09 खैरागढ़ थाना खैरागढ़ के द्वारा दिनांक 03.12.2023 को लिवो होण्डा 110 मो0सा0 क्रमांक सीजी 08 एए 1067 को अपने पोता हुसैन घुमने के लिये नया गार्डन अटल उद्यान खैरागढ़ लेकर गया था। प्रार्थी अपने घर में थी कि शाम लगभग 06ः40 बजे घर के मोबाईल नं0 7024321181 में काल कर बताया कि शाम लगभग 06ः00 बजे अपनी मो0सा0 को गार्डन के बाहर रोड किनारे पार्किंग में खड़ी कर हेण्डल लाॅक कर गार्डन अंदर जाकर टहल रहा था, शाम लगभग 06ः30 बजे वापस घर आने के लिये अपनी मो0सा0 खड़ी किये स्थान पर आकर देखा तो मो0सा0 खड़ी किये स्थान पर नहीं था, तब अपनी मो0सा0 लिवो होण्डा 110 क्रमांक सीजी 08 एए 1067 को आसपास तलाश किया कोई पता नही चला, बताया। तब प्रार्थी अपने पोते के पास गार्डन के पास पहुंचकर उसके साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपनी मो०सा० की पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर द्वारा मो0सा0 लिवो होण्डा 110 क्रमांक सीजी 08 एए कि रिपोर्ट पर अपराध 580/23 धारा 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय। गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व आरोपी की धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित किया गया, लगातार तकनीकी शाखा के सहयोग से संदेही मोबाइल नंबरों के मुव्हमेंट पर नजर रखी जा रही थी, इसी कड़ी में इसी कड़ी में दिनांक 13.001.2024 को मुखबिर की सूचना पर चोरी के मो0सा0 को बेचने के लिए ग्राहक लताश रहे आरोपी 1.दीपक बघेल पिता चंदू बघेल उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 01 पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला के0सी0जी0 (छ0ग0) एवं विजय नगर कलममा पुराना शितला माता मंदिर गली नं. मकान न0 162 नागपुर थाना कलमना जिला नागपुर, महराष्ट्र 2. पूनेश बघेल उर्फ छोटू पिता भीखूदास बघेल उम्र 23 साल साकिन ग्राम पाण्डूका ओपी जालबांधा थाना खैरागढ़ को पिपरिया बायपास में होने के संभावित स्थान में दबिश देकर आरोपीयो को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ पर दिनांक घटना समय को अपने साथी के साथ चैरी का पोजना बनाकर उक्त मो0सा0 को घटना स्थत से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी दीपक वघेल से चोरी का मशरूका जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ा गया। आरोपी दीपक वघेल के विरूद्ध पूर्व मे अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। थाना मौदा जिला नागपुर ग्रामीण महाराष्ट्र के अप० क्रमांक 478/2023 धारा 379 भादवि में गिर० है। व थाना मौदा में आरोपी का गिर0 वरंट है। थाना मौदा से फरार है। तथा गिर0 आरोपियो न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश राजेश देवदास, एवं थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर सउनि0 कोमल मिंज आर0 1657 मणिशंकर वर्मा, आर0 156 प्रदीप यादव आर0 आर0 1674 विजय कुर्रे आर0 1255 शिवलाल वर्मा, 1422 प्रदीप धनकर एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह आर0 1357 चंद्रविजय सिंह 1581 त्रिभुवन यदु, 1154 सत्यानारायण साहू, 832 कमलकंात साहूू, 407 जयपाल कैवर्त व प्र0आर0 प्रदीप जंघेल प्र0आर0 दानेश ठाकुर थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *