खैरागढ़-78 बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओ ने किया घर बैठे मतदान, घर तक पहुँचे मतदान दल वापस लौटे
खैरागढ़-78 बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओ ने किया घर बैठे मतदान, घर तक पहुँचे मतदान दल वापस लौटे808 मतदान कर्मियों में अब तक 570 ने डाक मतपत्र से डाला वोट
खैरागढ़ । विधानसभा चुनाव मे घर बैठे मतदान की सुविधा मांगने वाले बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने इसमें गजब का उत्साह दिखाया। खैरागढ़ विधानसभा मे घर मे ही मतदान सुविधा उपलब्ध कराने 87 ऐसे मतदाताओ ने अपना आवेदन जमा कराया था जो 80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग है। विधानसभा क्षेत्र मे ऐसे 87 मतदाताओ के लिए निर्वाचन विभाग ने 7 मतदान दल तैयार किए थे । बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने 2 और 3 नवंबर तक मतदान दल उनके बताए पते पर पहुँचा । इस दौरान कुल 78 मतदाताओ ने अपने मतदान का प्रयोग घर पर ही किया। मतदान दलों के पहुँचने के दौरान 2 मतदाताओं की मौत हो चुकी थी । जबकि एक बुजूर्ग मतदाता बीमारी के चलते अपनी बेटी के घर दूसरे जिले में निवासरत होने के चलते उनका मतदान नही कराया गया 16 मतदाता मतदान के लिए बाकी रह गए थे। इस दौरान बुजूर्ग मतदाताओ ने मतदान में बेहतर उत्साह दिखाया । घर पहुंचे मतदान दल को मतदाताओं ने पूरा सम्मान दिया । खैरागढ़ जिले मे आने वाले डोंगरगढ़ विधानसभा के 97 मतदान केन्द्रों में भी 14 बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान का आवेदन किया था । जिन्होंने मतदान दल पहुँचने के बाद अपना मतदान किया । |
डाकमत पत्र मे 570 कर्मियों ने किया मतदान
विधानसभा चुनाव प्रक्रिया मे शामिल किए गए अधिकारियों कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान करने 808 डाकमत पत्र जारी किए गए थे । इसके लिए निर्वाचन कार्यालय सहित केन्द्रीय विद्यालय और कन्या शाला परिसर में मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान मतदान सुविधा केन्द्र भी बनाया गया था । निर्वाचन कार्यालय में इसके लिए 3 नवंबर तक सुविधा केन्द्र बनाकर डाकमत पत्र जमा करने तैयारी की गई थी । निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक अब तक निर्वाचन कार्य में डटे 570 अधिकारियो कर्मचारियों ने अपना डाक मतदान किया है। इसमे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 521 मतदान कर्मियों में से 420 और डोंगरगढ़ विधानसभा मे आने वाले 97 मतदान केन्द्रों में शामिल 290 मतदान कर्मियों में से 250 ने डाकमत पत्र से अपना मतदान किया है । मतदान दलों में शामिल 100 मतदान कर्मियों ने सुविधा केन्द्रों में अपना मतदान नही किया है ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट