कौशल्या माता मंदिर भगवान श्रीराम का ननिहाल, यह मंदिर माता कौशल्या का विश्व में इकलौता मंदिर है ।
कौशल्या माता मंदिर भगवान श्रीराम का ननिहाल, यह मंदिर माता कौशल्या का विश्व में इकलौता मंदिर है ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -राजधानी रायपुर से लगभग 27 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह प्राचीन मंदिर चंदखुरी गांव पर स्थित है ।
भगवान श्रीराम की माता कौशल्या का यहां जन्म हुआ था और भगवान श्रीराम ने भी वनवास के दौरान लगभग 10 वर्ष का समय यहां बिताया था।
राजधानी के करीब स्थित 126 तालाब वाले इस गांव में जलसेन तालाब के बीच में माता कौशल्या का यह प्राचीन मंदिर स्थित है ।पूरे भारत में सिर्फ यहां पर भगवान श्रीराम को माता कौशल्या की गोद में लिए हुए प्रतिमा मंदिर में विराजमान है ।
मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा है,हनुमान जी,और नंदीमहाराज,भगवान शिव जी की विशाल प्रतिमा स्थित है ।मंदिर परिसर में ही एक सुंदर बगीचा हैं ।
मंदिर दर्शन के लिए प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का आने सिलसिला चलता रहता है।
मंदिर परिसर के करीब से ही श्रृद्धालु माता कौशल्या को अर्पित करने के लिए भोग,प्रसाद लेते हैं ।साथ ही यहां खान-पान की छोटी छोटी दुकानों से चाट-गुपचुप का आनंद लेते है ।