गड़बेड़ा में कर्मा जयंती मनाई गई।

0

मातृ शक्तियां अतिथियों के रूप में विराजमान रहीं।

पिथौरा: समीपस्थ ग्राम गड़बेड़ा में विगत दिवस भक्त कर्मा माता जयंती विश्व मंगल कामना को लेकर राधा कृष्ण कीर्तन मंडली पाडे़पाली के साथ भव्य कलशयात्रा निकाल कर मनाईं गई।इस अवसर पर मातृ शक्तियां अतिथियों के रूप में विराजमान रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमती नंदिनी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ ने माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को समाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। सभाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ने कहा कि हम सभी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर विशेष ध्यान देना होगा। स्त्री व पुरुष गाड़ी के दो पहिए के समान है जिससे समाज का विकास होता है। आमंत्रित अतिथि लक्ष्मण कुमार साहू ने सामाजिक नियमावली को बताते हुए सामाजिक कुरीतियां को दूर करने हेतु प्रेरित किया। जिला महामंत्री नोहर दास साहू ने सामाजिक समरसता एवं नशामुक्ति पर विचार व्यक्त करते हुए सभी समाज के साथ चलने को कहा। तहसील अध्यक्ष मनोहर साहू ने कहा कि किसी भी प्रकार से हो कर्मा माता जी को सभी जनमानस का विषय बने। कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलें। कौड़ियां अध्यक्ष श्याम कुमार साहू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज कार्य के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। विशेष अतिथि श्रीमती सरला साहू ने भक्त कर्मा माता की जीवनी पर प्रकाश डाला। श्रीमती सरोज साव ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। श्रीमती लक्ष्मी साहू ने समाज फैले हुए कुरुतियों को दूर करने के समाज से आह्वान किया। श्रीमती इन्द्रानी साहू ने घर परिवार के साथ साथ सर्व समाज की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। श्रीमती फलेश्वरी साहू ने बालक बालिकाओं को माता पिता की सेवा करने के प्रेरित किया। श्रीमती हेमलता साहू ने दहेज प्रथा पर विचार व्यक्त की। श्रीमती उमा साहू ने कहा कि समाज के विकास के लिए हम सभी को साथ साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। श्रीमती जितेश्वरी साहू ने कविता के माध्यम से नारी शक्ति पर विचार व्यक्त की। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि मंच में सभी प्रमुख अतिथि मातृशक्तियों सेथी।
मंच में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सेवती देवी साहू लिमेश्वरी साहू जानकी साहू रश्मि साहू सियाबाई साहू वृन्दावती नायक श्रीमती राधिका पटेल होमेश्वरी साहू प्रतिमा साहू ज्योति साहू ईश्वरी साहू कर्मा जागृति मंच की माताएं। रतन लाल ध्रुव सरपंच महेश्वर पटेल उपसरपंच ग्राम विकास समिति से नरेंद्र पटेल माधव साहू राधेश्याम पटेल गोवर्धन चन्द्राकार भगवान दास यादव मोहित यादव ग्रामीण ईकाई से लेकर प्रदेश ईकाई तक विनोद शंकर आर डी साहू लेखराम साहू संतोष डोलामणि साहू कौशल किशोर साहू दिनेश कुमार साहू राजेश साहू पवन साहू राकेश साहू महावीर साहू शिवराम साहू तिजऊ राम परस साव भागवत साहू अलख साहू लकेश साहू राजेन्द्र साहू करण साहू दिनेश साहू रमेश साहू रामचंद्र साहू गोपाल साहू भानू साहू एवं ग्राम के सामाजिक जन एवं ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गिरजा साहू व आभार प्रदर्शन तहसील कार्यकारी अध्यक्ष डिगम लाल साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *