कलार समाज तीज मिलन समारोह का आयोजन सात सितंबर को

( मुख्य अतिथि विधायक सम्पत अग्रवाल जी एवं अतिविशिष्ट अतिथि होंगे भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल जी)
पिथौरा:- छत्तीसगढ़ कलार समाज कौड़िया पिथौरा द्वारा सात सितंबर को आयोजित तीज मिलन समारोह आयोजन के मुख्य अतिथि हेतु बसना विधान सभा के विधायक जन नेता सम्पत अग्रवाल जी को एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल जी को समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में तिरंगा गमछा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर आमन्त्रित किया गया ।
आमन्त्रित करने वालों में प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक प्रेम लाल सिन्हा, उपाध्यक्ष नंद कुमार डड़सेना, आत्मा राम पंकज डड़सेना,आमंत्रित अतिथि रतनलाल डड़सेना, छेत्राधिकारी पुष्पराज गजेन्द्र, युवामंच के अध्यक्ष ओम सिन्हा , भुनेश्वर डड़सेना,पूरनलाल सिन्हा, आशीष कुमार सिन्हा सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे ।