चक्रधर समारोह में परफॉर्म करना बेहद यादगार : कैलाश खेर

0

रायगढ़ : रायगढ़ में चल रहे चक्रधर समारोह के समापन अवसर पर आज मंच परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे सिने पार्श्व गायक कैलाश खेर ने शनिवार को रायगढ़ में पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। कैलाश ने कहा कि ईश्वर ने मुझे ऐसी नेमत दी कि जिस संगीत को लेकर लोग मुझ पर हंसते थे, उसी में मुझे मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि चक्रधर समारोह में परफॉर्म करना उनके लिए बेहद यादगार रहा। यहां श्रोताओं ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया। यहां आना ही बेहद गजब का रहा। छत्तीसगढ़वासियों का प्यार वे सदैव याद रखेंगे। कैलाश खेर ने कहा कि भारतीय संगीत को सहेजने की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।

“भारत का अमृत कलश” एक नया रियलिटी शो

कैलाश खेर ने कहा कि हमने भारत का अमृत कलश एक नया रियलिटी शो चालू किया है, जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोगों को लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कलाकार भी इसमें शामिल हुए। भारत का यह पहला और बड़ा ऐसा रियलिटी शो था जो भारतीय भाषाओं में था। अगला जब सीजन आएगा तो उसमें छत्तीसगढ़ को पूरा महत्व देंगे।

शौकिया तौर पर मैने गायकी शुरू की: कैलाश खेर

कैलाश खेर ने कहा कि मेरे पिता पंडित थे, कर्मकांड करते थे मैं नहीं चाहता था कि यह सब करूं। शौकिया तौर पर मैने गायकी शुरू की। फिर जिंदगी जीने के लिए बहुत से काम किए, कुछ में सफल हुआ कुछ में नहीं हुआ, उसके बाद आखिरी में ईश्वर ने ऐसी नेमत दी कि जिस संगीत को लेकर लोग मुझ पर हंसते थे, उसी में मुझे मुकाम हासिल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *