कबीरधाम कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

0

कबीरधाम कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

विषय:- बाढ़ आपदा एवं राहत बचाव।

कबीरधाम जिले में लगातार हो रही बारिश पर जिला, अनुविभाग औऱ तहसील स्तर पर विशेष मोंनिटरिंग की जा रही है।

जिले के सभी प्रमुख नदी, नालो के किनारे बसे गांव को संभावित बाढ़ क्षेत्र के रूप में चिन्हाकित किया गया है।

जिले में बाढ़ आपदा एवं राहत कार्य की सूचना एवं सहायता के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमे 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिले के सभी पांच मध्यम जलाशयों में जल भराव में विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के छीरपानी जलाशय में सबसे ज्यादा जल भराव हुए, 90 प्रतिशत।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed