नवरात्रि की धूम: मां अंबे मंदिर में ज्योति कलश राशि 651 रुपये निर्धारित

भाटापारा:- रामसागर वार्ड स्थित मां अंबे मंदिर में इस वर्ष नवरात्रि पर्व की शानदार तैयारियों का ऐलान किया गया है। मंदिर समिति की हाल ही में हुई बैठक में इस संबंध में कई अहम फैसले लिए गए।
समिति सदस्य भीखम यदु ने बताया कि गुरुवार 18 सितंबर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस साल ज्योति कलश की राशि 651 रुपये रखी जाएगी। मंदिर को भव्य रूप से सजाने के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी और गर्भगृह तथा ज्योति कक्ष की पुताई का कार्य कराया जाएगा। इन खर्चों के लिए समिति के हर सदस्य से 1000 रुपये की सहयोग राशि ली जाएगी। लाइट डेकोरेशन का जिम्मा नरेंद्र बाबा साउंड वाले को दिया गया है।
समिति ने नवरात्रि को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर वार्ड पार्षद नरेंद्र यदु समेत भीखम यदु, अश्वनी शर्मा, संतोष साहू, तारकेश्वर यदु, मुरली यदु, सुखदेव यदु, मनीष यदु, संजय शर्मा, रामकुमार राठौड़, राहुल तिवारी आदि मौजूद थे।
