भुरसुदा के प्रसिद्ध रणबौर देव धाम मंदिर, शरदिय नवरात्रि के पावन पर्व पर ज्योति कलश प्रज्जवलित
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा : तिल्दा ब्लाक के समीप ग्राम भुरसुदा में प्रसिद्ध दर्शनिय स्थल रणबौर देव धाम मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर ज्योति कलश की स्थापना की गई है। रणबौरेश्वरी देंव धाम मंदिर में 152 मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया है। मान्यता है की भक्तो द्वारा जो भी मनोकामनाएं मांगी जाती है। वो अवश्य पुरी होती है। ऐसा लोगों का मानना है। रणबौरेश्वरी धाम मंदिर में माता के दरबार में भक्तो द्वारा मत्था टेकने पर मुरादे पुर्ण होती है। जैसे की खोये हुए पशुओ व सामान खो जाने पर व सच्चे मन से मनंत मांगी गई मन्नतें पूरी हो जाती है। इस वर्ष 152 मनोकामनाएं ज्योति कलश की स्थापना की गई है। इसके साथ ही ग्राम भुरसुदा के दुर्गा पंडाल में 7 ज्योति कलश के साथ महामाया मंदिर में भी ज्योति कलश स्थापित किया गया है। साथ ही ग्राम भुरसुदा के सुखदेव साहू के यहां भी मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है।यह जानकारी रणबौरेश्वरी संयुक्त समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा व कोषाध्यक्ष केजऊ यादव ने दी है।
प्रसिद्ध रणबौरेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि में भक्तों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लगी रहती है। इसके लिए मंदिर समिति के सदस्यों की ओर से भव्य व्यापक तैयारियां की गई है।देव दर्शन के लिए मंदिर परिसर में काफी भीड़ लगी रहती है।हर कोई देव दर्शन कर देवी आराधना में लीन रहता है। नौवरात्री में नौ दिनो से लोगों के आवागमन व चहल-पहल बनी रहती है।