कबाड़ से जुगाड़ मेला सम्पन्न संकुल-कन्या एवं बालक रतनपुर का सयुक्त आयोजन
कबाड़ से जुगाड़ मेला सम्पन्न संकुल-कन्या एवं बालक रतनपुर का सयुक्त आयोजन
रतनपुर के ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर……21सितंबर 2023 को कबाड़ से जुगाड़ एवं टी.एल.एम मेले का संयुक्त आयोजन संकुल क्लब-कन्या रतनपुर में किया गया।जिसमे संकुल कन्या रतनपुर एवं बालक रतनपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ सहभागिता निभाई। प्रातः 11 बजे आयोजन का सादगीपूर्ण शुभारंभ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय कन्या रतनपुर की प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी जी द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ।इस अवसर पर आयोजन को संबोधित करते हुए त्रिवेदी मैम के द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के श्रेष्ठ मापदंडों को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
त्रिवेदी मैडम द्वारा इस प्रकार के आयोजन की सार्थकता पर बल दिया गया।मिडिल प्रभाग के प्रधान पाठक एवं आयोजन के निर्णायक समिति के सदस्य अनिल शर्मा के द्वारा अनेक उदाहरणों के माध्यम से अध्यापन में कबाड़ से जुगाड़ एवं टी एल एम की महत्ता पर विस्तार से चर्चा करते हुए रचनात्मक सोच को भारत की वर्तमान वैज्ञानिक उपलब्धि से जोड़ा गया।इस अवसर पर द्वितीय निर्णायक एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शीला रानी अग्रवाल ने शिक्षक के नजरिये से ऐसे आयोजन का सतत होना क्यों आवश्यक विषय पर अपने विचार प्रकट किए गए।आयोजन के तीसरे निर्णायक एवं व्याख्याता नीतू मैम ने शिक्षकों को सपने देखने एवं उन्हें साकार करने के लिए सार्थक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया।उनके द्वारा आयोजन की निरंतरता पर भी बल दिया गया।
आयोजन का द्वितीय चरण प्रतिभागियों की अपने शैक्षिक सामग्री के प्रदर्शन एवं प्रस्तुतिकरण का था।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पूरे उत्साह से अतिथियों के समक्ष अपने कबाड़ से बनाई गई सामग्री एवं टी एल एम के रूप में उनकी उपयोगिता को सिद्ध किया गया।निर्णायक समिति ने सभी प्रतिभागियों सहित स्कूलों के प्रतिनिधित्व का सूक्ष्म अवलोकन कर अपना निर्णय सुरक्षित किया गया।टी ब्रेक के उपरांत आयोजन का तृतीय एवं अंतिम चरण प्रतिभागियों के हृदय की धड़कने बढ़ा रहा था।…सभी ने एक से बढ़ कर एक सामग्रियों का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतिकरण किया था।परिणामो की घोषणा अनिल शर्मा सर द्वारा की गई जिसमें चयन के मापदंड से ले कर प्राप्तांक तक की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए ब्लॉक स्तरीय आयोजन हेतु विजेता स्कूलों की घोषणा की गई।संकुल बालक रतनपुर से पूर्व माध्यमिक शाला,नवागांव खूंटा* एवं प्राथमिक शाला,भेड़ीमुड़ा 02* चयनित हुए।निर्णायकों द्वारा कन्या पूर्व मा.शाला भेड़ीमुड़ा* की प्रस्तुतिकरण को भी खूब सराहा गया और बहुत मामूली अंतर से विजेता स्कूल का चयन होने की सूचना दी गई।कन्या रतनपुर से पूर्व मा.शाला नवापारा* ने संकुल स्तरीय आयोजन में बाजी मारी वही प्राथमिक शाला भेड़ीमुड़ा 01 भी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।आज के आयोजन को सफल बनाने में संकुल समन्वयक दीपक कहरा एवं मनीष पाण्डेय का योगदान रहा।दोनो के द्वारा शिक्षकों एवं अथितियों सहित निर्यायक मंडल का आभार ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।