वर्ष के तीसरे नेशनल लोक आदलत की तैयारी हेतु न्यायाधीश ने ली बैठक

वर्ष के तीसरे नेशनल लोक आदलत की तैयारी हेतु न्यायाधीश ने ली बैठक
अगामी नेशनल लोक आदलत दिनांक 21.09.2024 को आयोजीत होना हैं जिसे सफल बनाये जाने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव जी के कुशल दिशा निर्देश पर व्यवहार न्यायालय पखांजूर में न्यायिक मजिस्टेट श्री मयंक सोनी जी के अध्यक्षता में समस्त थाना प्रभारी के साथ लिया गया बैठक। बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संदर्भ में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। बैठक में पखांजूर थाना प्रभारी लक्षमण केवट, बांदे थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू, गोण्डाहुर थाना प्रभारी प्रेम कुमार झा, परतापुर थाना प्रभारी यशवंत श्याम, बडगांव थाना प्रभारी संतोष नायक छोटे बेटिया थाना प्रभारी रमन उसेंडी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मयंक सोनी जी के द्वारा नेशनल लोक अदालत के महत्व बताते हुए इस नेशनल लोक अदालत के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण, पति-पत्नी विवाद, दिवानिय व अपराधीक प्रकरण, धारा-138 एन. आई.ए., घरेलू हिंसा, धारा-125 द.प्र.सं. के साथ-साथ प्रीलिटिगेशन से संबंधित प्रकरण अर्थात जलकर-नलकर संपत्ति कर, समेकित कर, बैंक ऋण, विद्युत बकाया से संबंधित प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे एवं निराकृत किये जायेंगे जिसमे पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को छूट का भी लाभ प्रदान किया जाता है।
पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584