जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी अमित बघेल का इन दिनों क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी

0

उपेन्द्र नवरंगे
धरसीवा
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी अमित बघेल का इन दिनों क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी है बुधवार को उन्होंने धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के धनेली गिरौद टेकारी मुरकोनी बरोदा तुलसी सकरी जौरा पिरदा सेरीखेड़ी नकटी कचना व आमासिवनी में सघन जनसंपर्क किया इस दौरान गांव गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से ” जोहार छत्तीसगढ़” नाम से क्षेत्रीय पार्टी बनाकर अमित बघेल छत्तीसगढ़िया के हित में आवाज उठा रहे हैं भाजपा का गढ़ बनाने में रही थी अहम भूमिका छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना फिर जोहार छत्तीसगढ़ नामक क्षेत्रीय पार्टी बनाने वाले अमित बघेल उसी गांव की माटी के सपूत हैं। जिस गांव में पृथक छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा स्वाधीनता सेनानी डॉ खूबचन्द बघेल का जन्म हुआ था डॉ खूबचन्द बघेल आजादी के बाद धरसीवा से 1952 व 1957 में चुनाव लड़े ओर जीतकर क्षेत्र की सेवा की उसी छोटे से गांव पथरी से उनके बाद अब अमित बघेल चुनावी मैदान में हैं जिस तरह स्वाधीनता सेनानी डॉ खूबचन्द बघेल किसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव नहीं लड़े ठीक उसी तरह अमित बघेल भी किसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि क्षेत्रीय पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं अमित बघेल ओर उनके साथी गिरधर साहू कभी धरसीवा भाजपा मंडल प्रमुख रहे लंबे अरसे तक भाजपा में रहकर उन्होंने धरसीवा को भाजपा का गढ़ बना दिया लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के पहले उनका भाजपा से मोहभंग हो गया और उन्होंने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का गठन कर मजदूर किसान व छत्तीसगढ़िया के हित मे आवाज उठाई धीरे धीरे उनसे दोनो प्रमुख रसजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ता जुड़ गए उनका नारा “जात पात की करो विदाई छत्तीसगढ़िया भाई भाई ” काफी प्रचलित हुआ और उनकी क्रांति सेना जनता के दिलो में छाने लगी अब क्रांति सेना से राजनीतिक दल जौहर छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय पार्टी का गठन हुआ है और अमित बघेल स्वयं धरसीवा से चुनावी मैदान में हैं इससे धरसीवा का चुनाव ओर भी रोचक हो गया है ओर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *