बसुला बसना में 27 और 28 जुलाई को झुलेन रथ यात्रा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना क्षेत्र के ग्राम बंसुला डीपा में 27 और 28 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की झुलेन रथ यात्रा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी. रथ यात्रा राधा कृष्ण मंदिर बंसुला डीपा से निकलेगी जो बस्ती में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल रुद्रा यूथ खेल मैदान बंसुला डीपा पहुंचेगी.
सरपंच प्रतिनिधि एवम भाजपा मंडल महामंत्री जन्म जय साव ने हमारे बताया की विगत 6 वर्षों से बंसुला डीपा में यहाँ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती रही है. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ जी का रथ यात्रा धूमधाम से निकाला जाएगा। इस क्षेत्र की सुख एवम समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ स्वामी का पूजा अर्चना किया जाता है। भाजपा मंडल मंत्री नरेन्द्र यादव ने बताया कि हजारों की संख्या में आसपास के गाँव वाले भी रथयात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लेते हैं।