जवानों ने मुफ्त में किया ईलाज
सड़क चिरचारी-भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 38 वीं वाहिनी के ई समवाय बागनदी द्वारा आज 29 अगस्त को ग्राम पंचायत टाटेकसा के आश्रित ग्राम दीवानटोला 38 वीं वाहिनी द्वारा मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 90 ग्रामीणों ने मुफ्त मेडिकल कैम्प में अपना उपचार करवाया। मुफ्त मेडिकल कैम्प के साथ साथ ग्रामीणों को दवाईयां तथा मच्छरदानियों का वितरण किया गया।
श्री अविरत पाण्डेय उप सेनानी की अध्यक्षता में डॉक्टर परमजीत कौर चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर अंकित घोष चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों का उपचार किया जिसमें नि/जीडी अजय कुमार,नि /जीडी जयचंद,स उ नि/मेडिक विजय कुमार, एवं ई समवाय के पदाधिकारी गण , ग्राम पंचायत सरपंच नरसिंग यादव, सचिव मयाराम निर्मलकर, शिक्षक खेमदास सांखरे,विजय दसरिया,व ग्राम के गणमान्य नागरिक रहे। जिसमें वाहिनी के चिकित्साधिकारियो द्वारा ग्रामीण लोगों का जांच किया गया जिस ने महिला डॉक्टर द्वारा खासकर महिलाओं का विशेष रूप से जांच तथा उन्हें रोगों से संबंधित जीवन रक्षक दवाइयां तथा मछरदानी का वितरण किया गया किस अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए।