कृष्ण कुंज में जन्माष्टमी मनाई गई
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।आज कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन के निर्देशानुसार हर्षोल्लास से कृष्णकुंज बालोद में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।कृष्ण भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद दही लूट एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमे स्वामी आत्मनानंद स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को नगद पुरुष्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि से पुरुष्कृत किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक किया गया।इस दौरान वन विभाग के रेंजर जे आर जोगन सहित कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
बता दें बीते साल जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण कुंज की शुरुआत की गई थी इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ाने के लिए फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे रोपे गए थे।