बदलाव के बेरा बतावत हे धरसीवां के बेटा अनुज शर्मा आवत हे

0

बदलाव के बेरा बतावत हे धरसीवां के बेटा अनुज शर्मा आवत हे

जीत के प्रति आश्वस्त सभी भाजपा प्रत्यशियों के साथ रायपुर में धरसीवां प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भरा नामांकन

हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल,सभी में दिखा भारी उत्साह

खरोरा;– “बदलाव के बेरा बतावत हे धरसीवां के बेटा अनुज शर्मा आवत हे” यह नारा रायपुर की नामांकन रैली में गुंजायमान रहा। हजारों की संख्या में धरसीवां विधानसभा से रायपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गगनचुंबी नारों से अपना उत्साह प्रदर्शित किया। अपने प्रत्याशी अनुज शर्मा के नामांकन में पहुंचे कार्यकर्ताओं के हुजुम ने बता दिया कि इस बार बदलाव की बेरा है और हमारे नेता अनुज शर्मा को हम भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जन-जन से समर्थन लेकर कमल खिलाने के लिए सभी युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं।

बता दें कि हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने रायपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने के बाद अनुज शर्मा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जो भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं, धरसींवा विधानसभा शराब मफियाओं के नाम से विधानसभा तक में जाना जाने लगा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व पटल में अपना नाम अंकित कराया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे पिछले कुछ दिनों में जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसकी मैं कल्पना नहीं कर सकता था।
क्षेत्र की जनता नशाखोरी और मुनाफाखोरी से परेशान है। नामांकन के लिए धरसीवां विधानसभा से तीनों मंडल अध्यक्ष में डॉ.केके वर्मा धरसीवां मंडल, विधानसभा मंडल अध्यक्ष भरत सोनी, खरोरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडल सहित तीनों मोर्चा अध्यक्ष,संगठन के अन्य पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा ,शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा कार्यालय से रथ में सवार होकर नामांकन भरने निकले प्रत्याशी

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिले के सभी सातों प्रत्याशियों के साथ धरसीवां से भाजपा के प्रत्याशी छत्तीसगढ़ी सिने स्टार अनुज शर्मा ने अपना नामांकन भरा। एक साथ रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सभी ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा के धरसीवां प्रत्याशी अनुज शर्मा रैली की शक्ल में अपने विधानसभा से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे। जहां सभी सातों प्रत्याशी एक साथ रथ में सवार होकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल करने रवाना हुए।

विशेष आकर्षण का केंद्र रहे विशालकाय पुतले,साथ चले नामांकन भरने

प्रत्याशियों के रथ के आगे बाजे गाजे , ढोल , नगाड़ा , बग्गियां और विशेष आकर्षण में विशालकाय पुतले साथ चल रहे थे। भाजपा कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जनता का हुजूम साथ चल रहा था। पूरी सड़क समर्थकों से खचाखच भरी हुई थी। सभी ने हाथों में भाजपा के झंडे पकड़ रखे थे। भाजपा समर्थक लगातार भाजपा जिंदाबाद , जीतेगा भई जीतेगा कमल का फूल जीतेगा और अऊ नई सहिबो बदल के रहिबो जैसे नारे लगा रहे थे। भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक पूरा रास्ता भाजपामय हो गया था।

बदलाव के बेरा बतावत हे धरसीवां के बेटा अनुज शर्मा आवत हे

जीत के प्रति आश्वस्त सभी भाजपा प्रत्यशियों के साथ रायपुर में धरसीवां प्रत्याशी अनुज शर्मा ने भरा नामांकन

हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल,सभी में दिखा भारी उत्साह

खरोरा;– “बदलाव के बेरा बतावत हे धरसीवां के बेटा अनुज शर्मा आवत हे” यह नारा रायपुर की नामांकन रैली में गुंजायमान रहा। हजारों की संख्या में धरसीवां विधानसभा से रायपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गगनचुंबी नारों से अपना उत्साह प्रदर्शित किया। अपने प्रत्याशी अनुज शर्मा के नामांकन में पहुंचे कार्यकर्ताओं के हुजुम ने बता दिया कि इस बार बदलाव की बेरा है और हमारे नेता अनुज शर्मा को हम भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। जन-जन से समर्थन लेकर कमल खिलाने के लिए सभी युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं।

बता दें कि हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने रायपुर कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने के बाद अनुज शर्मा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जो भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं, धरसींवा विधानसभा शराब मफियाओं के नाम से विधानसभा तक में जाना जाने लगा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व पटल में अपना नाम अंकित कराया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे पिछले कुछ दिनों में जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसकी मैं कल्पना नहीं कर सकता था।
क्षेत्र की जनता नशाखोरी और मुनाफाखोरी से परेशान है। नामांकन के लिए धरसीवां विधानसभा से तीनों मंडल अध्यक्ष में डॉ.केके वर्मा धरसीवां मंडल, विधानसभा मंडल अध्यक्ष भरत सोनी, खरोरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडल सहित तीनों मोर्चा अध्यक्ष,संगठन के अन्य पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा ,शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा कार्यालय से रथ में सवार होकर नामांकन भरने निकले प्रत्याशी

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिले के सभी सातों प्रत्याशियों के साथ धरसीवां से भाजपा के प्रत्याशी छत्तीसगढ़ी सिने स्टार अनुज शर्मा ने अपना नामांकन भरा। एक साथ रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सभी ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा के धरसीवां प्रत्याशी अनुज शर्मा रैली की शक्ल में अपने विधानसभा से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे। जहां सभी सातों प्रत्याशी एक साथ रथ में सवार होकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल करने रवाना हुए।

विशेष आकर्षण का केंद्र रहे विशालकाय पुतले,साथ चले नामांकन भरने

प्रत्याशियों के रथ के आगे बाजे गाजे , ढोल , नगाड़ा , बग्गियां और विशेष आकर्षण में विशालकाय पुतले साथ चल रहे थे। भाजपा कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जनता का हुजूम साथ चल रहा था। पूरी सड़क समर्थकों से खचाखच भरी हुई थी। सभी ने हाथों में भाजपा के झंडे पकड़ रखे थे। भाजपा समर्थक लगातार भाजपा जिंदाबाद , जीतेगा भई जीतेगा कमल का फूल जीतेगा और अऊ नई सहिबो बदल के रहिबो जैसे नारे लगा रहे थे। भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक पूरा रास्ता भाजपामय हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed