IPL-2025,राॅयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर बने चैंपियन ।

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
अहमदाबाद -नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रांयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अपने 17 साल के इंतजार को खत्म कर ट्राफी पर कब्जा किया ।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 रन बनाये ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 184/7 रन ही बना सकी ।

आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 43रनों की अहम पारी खेली इसके अलावा सांल्ट 16रन मयंक 24 रजत पाटीदार 26 लिंविगस्टोन 25 जितेश शर्मा 24 रन बनाये । आरसीबी कै गेंदबाजों नै शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई ।

कुणाल पांड्या नै 17 रन देकर 2 विकेट लिया उन्हें प्लेयर आंफ दी मैच चुना गया । इस जीत से विराट कोहली भावुक हुए और उनकी आंखे भर आई।
