न्योता भोज- प्रवक्ता व वि.प्रभारी ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा

0

न्योता भोज- प्रवक्ता व वि.प्रभारी ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व मा. शाला खैरखुंट के स्कूली बच्चों के लिए प्रवक्ता ज्योतिष कुमार एवं विशेष सहयोग शिवकुमार हनुमंता, कमलेश साहू सहयोग के द्वारा न्योता भोज दिया गया ।
जिसमे सभी विद्यार्थीयो को चावल ,दाल ,सब्जी के साथ खीर पुड़ी,तथा सुपोषित आहार केला ,अंगूर , अदि व्यंजन परोसे गए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शिक्षक, एस एम सी सदस्य एवं प्रतिनिधियो द्वारा फल काट कर ज्योतिष कुमार का सहियोग किया |
भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी, वे खिल उठे और प्यार से प्रवक्ता व् प्रभारी के पास जाकर उपहार स्वरूप पुष्प दिया । यहीं नही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और विकासखंड शिक्षा अधिकारी व संकुल समन्वयक को थैंक यू कहा। साथ ही उन्होंने उत्साहित होकर कलेक्टर बनने की भी इच्छा जाहिर की।
वही शाला में सेवा दे रहे गेस्ट टीचर्स को सम्मान स्वरुप भेट दिया
प्रवक्ता व् प्रभारी ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन क्षण इत्यादि को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं।
यह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया गया। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्यौता भोज ” की अभिनव पहल की जा रही है।
इस खुशी के क्षण में सुरजवंती साहू (अध्यक्ष महिला समूह ) ने ज्योतिष कुमार को बधाई दी जो की वह जब से मध्याह्न भोजन योजना शुरू हुई है तब से स्कूल में भोजन आपूर्ति कर रही है।
वही उक्त कार्यक्रम में, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जहिरे , बी आर सी. शर्मा सर, नरोत्तम धुव्र संकुल समन्वयक, स्थानी जनप्रतिनिधि जनपद रतनचंद निषाद , सरपंच खैरखुंट शिवकुमार , देवेंद्र वर्मा पूर्व जनपद , दौलत यादव अध्यक्ष , रमेश यादव अध्यक्ष , कमलेश साहू , संकुल समन्वयक विजय कुमार तिवारी , प्रेमनारायण वर्मा (प्रधान पाठक), रोशन लाल शर्मा (प्रधान पाठक) , रामखिलावन निषाद (प्रधान पाठक) शिव कुमार वर्मा ,संजय यादव ,लखन लाल साहू , आलोक सर, श्रीमति मंजू , शेषनारायण साहू , परमेश्वर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे |

C N l News से अजय नेताम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *