विद्यालयों के हरित मूल्यांकन में समन्वित ( जी ,आर ,आई ,एच, ए) आवासीय आधार पर पांच सितारा पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद को

विद्यालयों के हरित मूल्यांकन में समन्वित ( जी ,आर ,आई ,एच, ए) आवासीय आधार पर पांच सितारा पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद को
ग्रीहा आवासीय विद्यालय के हरित मूल्यांकन करने का संस्थान है जो आवासीय विद्यालय को अपने निवास स्थानों के समग्र प्रदर्शन का आकलन करता है, विशेष रूप से भवन एवम विद्यालय परिसर जो विभिन्न मानकों को ध्यान में रखता है जो राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय हाथीजन अहमदाबाद को 5 स्टार मिले हैं। जो गुजरात के केंद्रीय आवासीय विद्यालय में प्रथम है जिसके लिए नवोदय विद्यालय अहमदाबाद पिछले पांच सालों से प्रयासरत था,इस विद्यालय को 50 में से 47 अंक मिले हैं। जो अपने आप में गुजरात के केंद्रीय आवासीय विद्यालयो में गर्व की बात है
मूल्यांकन का क्षेत्र 1.ऊर्जा 2.स्वास्थ्य और आराम 3.वायु गुणवत्ता 4.जल प्रबंधन 5.अपशिष्ट प्रबंधन 6.समाजिक 7.नवाचार था।
सुश्री प्रवीणा डी. के, (IAS) कलेक्टर सह अध्यक्ष नवोदय विद्यालय अहमदाबाद, श्री विनायक गर्ग आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति दिल्ली, श्री वैंकटेश उपायुक्त एनबीएस पुणे, श्री हशमुख पटेल सांसद अहमदाबाद पूर्व और श्री बाबूसिंह जादव विधायक वटवा, श्री मौलिक पटेल पार्षद हाथीजन-रामोल, अभिभावक शिक्षक समिति के सदस्यों ने इस शुभ अवसर पर श्री रवीन्द्र दीक्षित,प्राचार्य और कर्मचारियों को बधाई दी।

