प्रशासनिक बेरुखी की भेंट चढ़ रहा मासूम बचपन

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
प्रशासनिक बेरुखी की भेंट चढ़ रहा मासूम बचपन!
सी एन आई न्यूज सिवनी (मध्य प्रदेश): ग्राम पंचायत बोरिया, विकासखंड धनौरा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। यहाँ बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र तक उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी शिक्षा और पोषण दोनों ही खतरे में पड़ गए हैं।
एक ओर सरकार हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और पोषण देने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर बोरिया में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका सवाल है कि आखिर उनकी आवाज कौन सुनेगा?
ग्रामीणों की पीड़ा:

- “हमारे बच्चों के लिए कोई आंगनबाड़ी नहीं है। वे कैसे पढ़ेंगे और सीखेंगे?”
- “सरकार कहती है कि बच्चों को पोषण मिलना चाहिए, लेकिन यहाँ तो कुछ भी नहीं है।”
- “हम कहाँ जाएँ? कौन हमारी सुनेगा?”
यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है। बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट