महतारी वंदन योजना”के नाम पर हजार रुपए प्रति माह देने दिया जा रहा प्रलोभन-आचार संहिता का उल्लंघन
बिलासपुर / विधानसभा कोटा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आचार संहिता के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। जिसका जवाब प्रस्तुत करने भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रत्याशी से जवाब मांगा गया है।9 अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील है।जिसे दरकिनार करते हुए प्रति माह पैसा देने घर घर जाकर खुलेआम फॉर्म भर गया। शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से “महतारी वंदन योजना” का पंजीयन फार्म भरवारा जा रहा है। जिसमें महिला का नाम,पता सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी भरवायी जा रही है। यह कार्य बीजेपी चुनाव कार्यालय द्वारा महिला मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी प्रबल सिंह जूदेव के निर्देश पर किया जा रहा है। इस पंजीयन फार्म में प्रधानमंत्री की तस्वीर सहित यह कहा जा रहा है कि इस फॉर्म को भरने से परिवार की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह और सालाना 1200 रुपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।
जो पूरे विधानसभा में चल रहा है। साथी इस अभियान के फॉर्म को भाजपा प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के साथ अखबारों में विज्ञापन देकर फार्म प्रकाशित किया गया है।
लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 123(2)एवं भा.द.सहिता 1860 की धारा 171-C के तहत इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंध एवं दंडनीय है। उपरोक्त शिकायत एवं आवेदन प्रारूप के संबंध में 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने भाजपा जिला अध्यक्ष और कोटा प्रत्याशी नोटिस जारी किया गया है। समय अवधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रत्याशी स्वयं होंगे ।