भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट जीती सीरीज,कप्तान रोहित का शानदार शतक ।

भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट जीती सीरीज,कप्तान रोहित का शानदार शतक । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । कटक-भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सीरिज में 2-0की अजेय बढ़त बना ली है।और श्रृंखला अपने नाम कर ली है। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 304 रन बनाकर पूरी टीम 49.5 ओवर में आउट हो गई ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 119 रन बनाए उपकप्तान शुभमन गिल ने 60 रन बनाए,श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली ।अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा ।