भारत शान से पहुंचा फाइनल मेंन्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया ।

World cup -2023
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4विकेट खोकर 397 शानदार रन बनाये ।
भारतीय टीम ने आज अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में स्थान बनाने वाली पहली टीम बनी ।
वर्ल्डकप 2023 में 10 में से10मैच जीतकर इतिहास बनाया ।
विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तैदुलकर के49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा ।उन्होंने 113 गेंदों में 117 रन बनाये ।श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा उन्होंने 70गेदों में 105 रन बनाये ।शुभमन गिल 80 नाबाद रन बनाये, रोहित शर्मा ने 29 गैदों में धुआंधार 47 रन बनाकर तेज शुरुआत दी ।शुभमन
398 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर आंल आउट हो गई।न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचैल ने 134 रनों कि पारी खेली, कप्तान विलियम्सन ने 69 रन बनाये, फिलिप्स ने 41 रनों का योगदान दिया ।
भारत की ओर से मोहमद शामी ने शानदार 7 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आंफ दी मैच चुना गया ।

भारतीय टीम के फाइनल पहुंचने का जश्न पूरे देश में मनाया गया ।
16नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा ।जीतने वाली टीम से भारत का मुकाबला अहमदाबाद में रविवार 17 नवंबर को खेला जाएगा ।
