भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे T-20 मुकाबले में 23 रनों से हराया ।

IND vs ZIM 3rd T-20
भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे T-20 मुकाबले में 23 रनों से हराया ।
हरारे-भारतीय टीम ने T-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 66 रनों की पारी खेली, गायकवाड ने 49 रन और जायसवाल ने 36रनों का योगदान दिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 159 रन 6 विकेट खोकर बनाया ।जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक रन मायर्स ने 65रनों की पारी खेली ।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3,आवेश खांन ने 2 विकेट और खलील ने 1विकेट लिया ।