भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से जीती ।

0

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से जीती । सी एन आइ न्यूज पुरुषोत्तम जोशी। जोहानिसबर्ग/ भारतीय टीम ने वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में 135 रनों से हराकर श्रृंखला अपने नाम की। भारत में टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतक की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर शानदार 283 रन बनाए, जो विदेशी धरती पर भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी। इस मैच में भारत ने कई रिकॉर्ड बनाए, संजू सैमसन ने एक साल में तीन शतक लगाया,एक T-20 इनिंग में 2 शतक लगे, संजू ओर तिलक वर्मा ने 93 गेंद में 210 रन की पार्टनरशिप का कारनामा किया, इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक पारी में सबसे अधिक 23 सिक्स लगाया। संजू सैमसन ने 56 गेंद पर 109रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6चौके और 9 सिक्स लगाया, तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 10 सिक्स लगाया। वहीं अभिषेक ने 18 गेंद में 36 रन दो चौके और चार सिक्स लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *