शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना ब्लॉक के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, बिलखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला प्रांगण देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा और समस्त ग्रामीण जन, पालकगण, विद्यार्थी एवं शाला स्टाफ इस ऐतिहासिक दिवस के साक्षी बने।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और देश के वीर शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधान पाठक विजय धृतलहरे द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया।
एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) अध्यक्ष अभ्यास कुमार भोई ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा,स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा लेने का दिन है। हमें बच्चों में देशभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का संचार करना चाहिए ताकि वे देश के सच्चे नागरिक बन सकें
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और नाट्य प्रस्तुति ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने “स्वतंत्रता संग्राम के नायकों” पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसे खूब सराहा गया।
समापन अवसर पर सभी उपस्थितजनों को तिरंगे झंडे, मिठाई और अल्पाहार वितरित किया गया। साथ ही विद्यालय विकास और बच्चों की शिक्षा को लेकर सुझाव भी लिए गए।
विद्यालय परिवार सहायक शिक्षक शंभू सिंह परमेश्वर एस एम सी उपाध्यक्ष कुंजराम यादव, ग्राम पंचायत उपसरपंच उषा फगुलाल ग्राम गौंटिया मोहरसिंह बरिहा, ग्राम प्रमुख नंदकुमार बरिहा, युवा प्रमुख जयनंद बरिहा, बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित पालक माताए बच्चों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया और यह संदेश दिया कि सीमित संसाधनों में भी यदि इच्छाशक्ति और एकता हो, तो कोई भी आयोजन यादगार बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed