नक्सल प्रभावित ग्रामों में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतत्रंता दिवस
भारत माता के जयकारे से गूंज उठा वनांचल क्षेत्र
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल का किया गया आयोजन
कवर्धा। 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में संचालित अस्थाई स्कूल, कोंचिंग सेंटर में 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा शान से ध्वजारोहण किया और भारत माता के जयकारे से पूरा वनांचल क्षेत्र गूंज उठा। पुलिस विभाग द्वारा संचालित अस्थाई स्कूल ग्राम सुरूतिया, सौरू बन्दुकंदा, अंजना, बीजादाप, बगईदाह, तेन्दूपडाव, पंडरीपथरा, मांदीभाठ, झुरगीदादर एवं ओपन कोचिंग सेंटर ग्राम बोदा-3, बोक्करखार समनापुर और कुण्डपानी में ध्वजारोण किया है। इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल का भी अयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ल्व के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुषपेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा विद्यार्थियों के लिए कबीरधाम पुलिस द्वारा अस्थाई प्राथमिक स्कूल एवं ओपन स्कूल कोचिंग क्लास सेंटर प्रारंभ संचालित किया जा रहा है। जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना ताकि हर प्रकार से आम जनो को अपराधमुक्त, नशामुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्िापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन-प्रशासन के जन कल्याणकारी योजनाओं नियमों कि जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा सके इसके लिए जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामों मे ंसामुदायिक पुलिसिंग के तहत् विभिन्न खेलों के आयोजन भी किया जा रहा है।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट