छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ ।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- भगवान श्री अग्रसेन जी की अवधारणा (एक ईंट एक रुपया) से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ रायपुर में शुरू हो रहा है । योजना के तहत समाज के जरूरतमंद परिवारों को 50% कीमत पर प्रतिदिन घरेलू उपयोग की सामग्री (किराना या राशन)उपलब्ध करवाया जाएगा । बाकी 50% राशि सांझा चूल्हा परिवार द्वारा वहन की जाएगी । योजना का शुभारंभ आज दिनांक 30 जून को शाम 4 बजे श्री हनुमान मार्केट, रामसागर पारा रायपुर में होगा । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अनुसार इसमें हितग्राहियों की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी ।