सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ – ग्राम भुकेल में उमड़ा खेल उत्साह
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज बसना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भुकेल में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद आदरणीया श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी शामिल हुईं।
इस अवसर पर खेल मैदान में उत्साह, उमंग और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा —
सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देना है।
यह मंच ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन का अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बनाएं।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
गाँव के नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने जोश और समर्पण के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न खेल स्पर्धाएँ — कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, दौड़ आदि का आयोजन हुआ।
गाँव में माहौल एक उत्सव की तरह रहा, जहाँ हर चेहरा जोश और गर्व से दमकता दिखा।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय परिवार एवं आयोजन समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।यह आयोजन न केवल खेल का, बल्कि “एकता, उत्साह और आत्मविश्वास” का प्रतीक बन गया। मुख्य रूप से उपस्थित गढफुलझर मंडल अध्यक्ष नरहरी पोर्त जी, बसना मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिमा नायक जी जी , बसना नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती खुशबू अग्रवाल जी, जनपद सदस्य श्रीमती मधू खुटे जी, महामंत्री उर्मिला सरोज पटेल जी,दीपक शर्मा जी कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव साव जी, महामंत्री रंजन साहू जी कमलेश साव जी सहित भाजपा नेता गण उपस्थित थे
