ग्राम भैरोपुर में।चोगान तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर श्रीमद्भागवत पुराण की संगीतमय कथा का आयोजन किया
 
                ग्राम भैरोपुर में।चोगान तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर श्रीमद्भागवत पुराण की संगीतमय कथा का आयोजन किया गया कथा का आयोजन भाई जी कौरव। बड़कुर एवं समस्त बड़कुर परिवार एवं ग्राम और आसपास के सभी धर्म प्रेमियों के आग्रह सेआयोजित किया गया जिसमें कथा व्यास कृष्णकांत शर्मा वृंदावन के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है महाराज जी ने बताया संसार में मां-बाप से बढ़कर कोई नहीं है कभी भी किसी को अपने मां-बाप का दिल नहीं दुखाना चाहिए उन्हें कष्ट नहीं देना चाहिए उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए उसी कड़ी में महाराज जी ने कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया कथा का शुभारंभ 24 अक्टूबर को हुआ एवं समापन 30 अक्टूबर को हो रहा है जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया



 
                         
                                             
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        