विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मोबाईल सेवा प्रदाता कम्पनियों के नोडल अधिकारियों की ली गई बैठक

0

रायपुर पुलिस

01.11.2023

विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मोबाईल सेवा प्रदाता कम्पनियों के नोडल अधिकारियों की ली गई बैठक

     विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत तथा आदर्श आचार संहिता के परिपालन में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु किये जा रहे प्रयास के अनुक्रम में आज दिनांक 01.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 भवन में समस्त मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी (जियो, एयरटेल, वोडाफोन/आइडिया एवं बी.एस.एन.एल.) के नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई। 

    आहुत बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा द्वारा मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों के नोडल अधिकारियों को विभिन्न प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों द्वारा टेलीकॉम सर्विसेस को उपयोग में लाये जाने के दौरान उन्हें ध्यान में रखने तथा आदर्श आचार संहिता के परिपालन के तारतम्य में विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं टेलीकॉम सर्विसेस  प्रोवाईडर कंपनी का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में उनकी भूमिका के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान में आमजनों को चुनाव प्रचार हेतु बल्क मैसेज एवं रिकार्डेड कॉल के संबंध में उनसे जानकारी चाहा गया तथा बल्क मैसेजेस भेजने वाले व रिकार्डेड कॉल करने वालों को चिन्हांकित करने कहा गया। आदर्श आचार संहिता के परिपालन में वोटिंग के 48 घंटे के पूर्व किसी भी पार्टी या प्रत्याशी द्वारा भेजे जाने वाले बल्क मैसेजेस एवं रिकार्डेड कॉल के द्वारा किसी प्रकार से प्रचार प्रसार पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन के दौरान पुलिस द्वारा चाही गई जानकारी को यथासमय तत्काल उपलब्ध कराने भी निर्देशित किया गया। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, गौरव तिवारी एवं वीरेन्द्र चन्द्रा तथा चारों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाईडर कंपनी के नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed