विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमाओं में स्थित चेक पोस्ट में अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए आबकारी विभाग, आरटीओ, जीएसटी, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी करेंगे संयुक्त कार्रवाई – कलेक्टर

0

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमाओं में स्थित चेक पोस्ट में अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए आबकारी विभाग, आरटीओ, जीएसटी, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी करेंगे संयुक्त कार्रवाई – कलेक्टर
– अवैध शराब का जखीरा मिलने पर सर्तकता के साथ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
– बागनदी चेकपोस्ट, बोरतलाव चेकपोस्ट, कल्लूबंजारी वनोपज जांच नाका सहित अन्य चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण करने के दिए निर्देश
– जीएसटी के अधिकारी गोदामों में निरीक्षण करने के साथ ही पिछले वर्ष तथा अभी तक के स्टॉक का करेंगे परीक्षण
– सामान्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जांच एवं सीमा सुरक्षा के लिए होनी चाहिए मजबूत व्यवस्था
– द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत नाम जोडऩे, विलोपित करने तथा अन्य संशोधित करने हेतु फार्म 6, 7, 8 के संबंध में ली जानकारी
– कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
राजनांदगांव 28 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए आबकारी विभाग को मदद करेंगे। किसी भी गांव तथा अन्य जगह में चेक पोस्ट में अवैध शराब के संबंध में गोपनीय सूचना मिलने पर तथा अंतर्राज्यीय सीमाओं में स्थित चेक पोस्ट में आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आबकारी विभाग, आरटीओ, जीएसटी, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्रवाई करेगें। उन्होंने परिवहन अधिकारी को संदिग्ध वाहनों पर पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का जखीरा मिलने पर सर्तकता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी के अधिकारी गोदामों में निरीक्षण करेंगे तथा पिछले वर्ष तथा अभी तक के स्टॉक का परीक्षण करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 6148 दिव्यांगजन है, उन्हें चिन्हांकित कर मतदान के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान हेतु लिंगानुपात अच्छा है। जिसकी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि ईपिक कार्ड का वितरण शीघ्र ही करा दें। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, रैम्प सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 20 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के तहत 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं को चिन्हांकित कर मतदान हेतु प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे, युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, नुक्कड़ नाटक, स्वीप रथ, स्वीप शपथ, ईव्हीएम व वीवीपेट डेमोन्स्ट्रेशन जैसी गतिविधियों को जारी रखें। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण मॉनिटरिंग के लिए उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो दल व वीडियो अवलोकन टीम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बागनदी चेकपोस्ट, बोरतलाव चेकपोस्ट, कल्लूबंजारी वनोपज जांच नाका सहित अन्य चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जांच एवं सीमा सुरक्षा के लिए मजबूत व्यवस्था होनी चाहिए। इसके दृष्टिगत विभिन्न स्थानों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत सभी ऑफ लाईन आवेदनों को ऑनलाईन अपडेट करवाएं। द्वितीय संक्षिप्त पुननिरीक्षण अंतर्गत नाम जोडऩे, विलोपित करने तथा अन्य संशोधित करने हेतु फार्म 6, 7, 8 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में औसत से कम मतदान हुआ है, वहां मतदान जागरूकता के कार्यों को गति प्रदान करें। कलेक्टर ने सेक्टर ऑफिसर, आदर्श मतदान केन्द्र, वेब कास्टिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक आयुक्त जीएसटी श्रीमती कविता ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *