जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल ने कहा अबकी बार 75पार
जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भूपेश बघेल ने कहा अबकी बार 75पार
सीएनआई बालोद से उत्तम साहू
बालोद।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल बज चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को जिले के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में हिस्सा लिया और आमसभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पहुंचे जहां शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के संजारी बालोद विधानसभा से प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिन्हा, डौंडी लोहारा विधानसभा से श्रीमती अनिला भेड़िया और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कुंवर सिंह निषाद के नामांकन में शामिल हुए और नामांकन फार्म जमा किया।
इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार आती है, तो किसानों का ऋण माफी किया जाएगा। उन्होंने कहा एक तरफ छत्तीसगढ़ को बचाना है और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ को बेचने वाले के हाथ में राज देना है आप सबको निर्णय लेना है। उन्होंने सभा में अबकी बार 75पार का नारा देते हुए जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीताने की बात कही।
बॉक्स ,,कर्जमाफी से किसान होंगे समृद्ध
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के किसान को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने के लिए हम फिर से उनके कर्ज माफी की घोषणा किए हैं। जिससे गरीब, आदिवासी, किसान, मजदूर के चेहरे में खुशहाली आएगी।केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे हम गरीब परिवार के आवास बना के रहेंगे, यह मेरा वादा है, हमारी सरकार किसान, मजदूर,गरीबो की सरकार है। मेरा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है। कांग्रेस के काम से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है, तो रेवड़ी कहते हैं, उनको पीड़ा होने दो, मैं छत्तीसगढ़ महतारी के खातिर छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर की खुशहाली के लिए यह सब घोषणाएं की है। उन्होंने कहा भाजपा को वोट दोगे, तो पैसा अडानी के पास जाएगा और कांग्रेस को वोट दोगे तो किसान,गरीब, मजदूरों एवम पिछड़ो की सुख समृद्धि बढ़ेगी।
बॉक्स,,15 साल और 5 साल को याद करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल को याद करें। उन्होंने कहा भाजपा ने2100 सौ रु में धान खरीदी और बोनस की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने उसे पूरा नहीं किया और कांग्रेस ने अपने 5 साल में कर्ज माफी,2500सौ में धान खरीदी, 4000रु में तेंदूपत्ता और बिजली बिल हाफ का वादा पूरा किया और 5साल में छत्तीसगढ़ की जनता से किये गए वादे पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता रही है।
बॉक्स ,,कांग्रेस सरकार किसानों, युवाओं और गरीबों की सरकार
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा चुनाव से पहले इस साल की धान खरीदी की तैयारी हो गई है। मार्कफेड से लोन लेकर धान खरीदी कर रहे हैं और धान खरीदी में अड़ंगा लगाने का काम केंद्र सरकार करती है। उन्होंने कहा भाजपा के2 साल का बकाया बोनस भी दूंगा लेकिन केंद्र सरकार अनुमति दे।केंद्र सरकार के अड़ंगा के कारण राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत हम छत्तीसगढ़ के किसानों को पैसा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार खड़ी थी।आज अन्नदाता किसानों को कोई तकलीफ नहीं है औऱ किसान मजदूर के हिसाब से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार काम कर रही है।आज छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों को 7000रु और2रु किलो में गोबर खरीदी हो रही है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। आज धान के रकबे में भी वृद्धि हुई है और उत्पादन बढ़ा है, किसानों की संख्या बढ़ी है और कृषि को लाभ का धंधा बनाया है।कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रही हैं और मतदाता से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं होता है। उन्होंने कहा कठिन से कठिन दौर में भी छत्तीसगढ़ की जनता का साथ नहीं छोड़े।
बॉक्स,,सभा में कर्ज माफी की घोषणा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस एक बार फिर किसानों के हितों को केंद्र बिंदु रखकर घोषणा पत्र तैयार करने वाली है। उन्होंने 20 क्विंटल धान खरीदी और साढ़े 17 लाख गरीबों का आवास बनाने और जातिगत जनगणना की भी बात कही हैं इसे मुख्यमंत्री बघेल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
जिले के तीनों तीनों प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस से पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया,प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, नंद कुमार साय,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,भोजराज साहू,संतुराम पटेल,कोदूराम दिल्लीवार, अनिल यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,पीयूष सोनी,अनिल लोढा, संजय चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य, सरपँच गण,जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बुथ अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब सहित जिले के बड़े नेता और हजारों कांग्रेस जनों की मौजूदगी रही।