नवीन जिला केसीजी मेें प्रथम वर्ष पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडेय के द्वारा विजयदशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र के शस्त्रागार पर शस्त्रों की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया

0

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

खैरागढ़:- नवीन जिला केसीजी के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में आज विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर शस्त्रागार केसीजी में विधि – विधान से अस्त्र – शस्त्रों की पूजा अर्चना पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले, ओपी जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे, रक्षित निरीक्षक श्री के. देव राजू, थाना खैरागढ़ श्री राजेश देवदास, थाना प्रभारी छुईखदान श्री जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी ठेलकाडीह श्री आलोक साहू तथा रक्षित केंद्र पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी शस्त्र पूजा में सम्मिलित होकर किसी भी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आम जनों की हर संभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने एवम जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प केसीजी पुलिस के द्वारा लिया गया, साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे के लिए शांति हवन कर जिले वासियों के खुशहाली की कामना करते हुए विजयदशमी की समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया, तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप. पुलिस अधीक्षक एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी व रक्षित निरीक्षक के द्वारा सभी मिलकर नवीन जिला केसीजी मेें प्रथम वर्ष हर्ष उल्लास के साथ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रक्षित केन्द्र अमलीपारा के शस्त्रागार में आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *