धनौली में आयोजित मेगा इवेंट में बैगा समुदाय, विधायक, कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने देखा प्रधानमंत्री के संवाद एवं भाषण का लाइव प्रसारण

0

धनौली में आयोजित मेगा इवेंट में बैगा समुदाय, विधायक, कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने देखा प्रधानमंत्री के संवाद एवं भाषण का लाइव प्रसारण
प्रदीप राय की रिपोर्ट:
अति पिछड़ी जनजाति समुदाय के प्रत्येक परिवार को पक्का घर, बिजली, पानी, शौचालय सहित सभी शहरी सुविधाएं मिलेगी यह मोदी की गारंटी है: प्रधानमंत्री

आदिवासियों को उच्च शिखर तक पहुंचाने लगातार काम कर रहे है प्रधानमंत्री: विधायक श्री मरपच्ची

विभिन्न योजनाओं के तहत बैगा जनजाति के 869 हितग्राहियों को वितरित किए गए सामग्री-प्रमाण पत्र

आवासीय विद्यालय और सेजेस धनौली के छात्र-छात्राओं ने सुआ-कर्मा और देशभक्ति पर दी मनमोहक प्रस्तुति प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना के तहत आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धनौली के हाई स्कूल मैदान में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैगा जनजाति के लोगों के साथ ही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार सहित गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअली संवाद और उनके भाषण का लाइव प्रसारण देखा। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम जनमन योजना से जुड़े छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश एवं झारखंड के हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए उनके पारिवारिक पृष्टभूमि, आजीविका, इस योजना की जानकारी तथा योजना से लिए लाभ के बारे में चर्चा की। उन्होने योजना प्रारंभ होने से दो माह के भीतर ही मिली महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत अति पिछड़ी जनजाति समुदाय के प्रत्येक परिवार को पक्का घर, बिजली, पानी, शौचालय सहित तमाम शहरी सुविधाएं मिलेगी यह मोदी की गारंटी है। विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों के उत्थान के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है। श्री मरपच्ची ने कहा कि आदिवासियों को उच्च शिखर तक पहुंचाने प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे है। आज आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति के पद पर आसीन है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रगति पथ पर लगातार आगे बढ़ रहे है। श्री मरपच्ची ने कहा कि जिला प्रशासन आदिवासियों के हितों की चिंता करें और इस योजना का लाभ उन तक पहुंचाने में और जनप्रतिनिधियों के कार्यो में सहयोग करें।

कार्यक्रम में स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विभाग की योजना के तहत 12 गर्भवति महिलाओं की गोद भराई की रस्म किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत बैगा जनजाति के 869 हितग्राहियों को सामाग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में 558 हितग्राहियों को पक्के आवास, 50 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र, 103 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, 30 किसानों को किसान सम्मान निधि, 35 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 20 हितग्राहियों को कृषि उपकरण, 10 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, 10 हितग्राहियो को सब्जी मिनी किट, 5 हितग्राहियों को जाल एवं आइसबाक्स और समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत दिव्यागजनों को 15 छड़ी एवं कान की 6 नग मशीन तथा प्रतीक स्वरूप 5 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
मेगा इवेंट में बैगा कन्या आवासीय विद्यालय धनौली की छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में मांदर, मंजीरा, ढोल, नगाड़े, बासुरी आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर सुआ और कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसी तरह सेजेस धनौली के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य और देश की सुरक्षा के लिए बॉडर पर दुश्मनों को मार गिराने एवं देश के शहीद जवानों की वीरगाथा पर प्रहसन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर किया।
कार्यक्रम में बैगा प्रमुख समरथ सिंह, कल्लू राम, जगराम, लमिया बाई, गणमान्य नागरिक कन्हैया सिंह राठौर, राकेश चर्तुवेदी, नीरज जैन, बृजलाल राठौर, मुकेश दुबे, अजय तिवारी, पवन पैकरा, रोहणी गुर्जर, मोनिका कोरी, लालजी यादव, कुबेर सरार्टी, राजकुमार रोहणी, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *