विश्व कप 2023 के सबसे बड़े उलटफेर में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया ।
 
                
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
नयी दिल्ली, -अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये आज के मुकाबले में टांस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने 285 रन का लक्ष्य दिया । सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन और इकराम अली ने 58रन बनाए । इसके बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया । .
इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें एक में जीत और दो में हार का सामना किया है।

 
                         
                                                                    
                                             
                                             
                                        