भागवत कथा में गोवर्धन पूजन कर 56 भोग लगाया ।

भागवत कथा में गोवर्धन पूजन कर 56 भोग लगाया । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। अमरावती -श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिवस बृजवासी पंडित धर्मवीर जी कथा के दौरान बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव का मान नष्ट करके गिरिराज पूजा कराई थी,तब सभी बृजवासीयों ने गोवर्धन पहुंचकर गोवर्धन पर्वत की पूजा की और 56 भोग लगाया था ।उन्होंने आज भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और बाल लीलाओं का वर्णन उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।लीला के दौरान गिरिराज जी और बाल सखा के रूप में बच्चों ने प्रस्तुति दी। कथा का श्रवण करने मुंबई, लालसोट, रायपुर ,कन्नोज,दुर्ग, नागपुर, कामठी, धमतरी सहित अमरावती और उपाध्याय परिवार उपस्थित रहे ।
