ग्राम पंचायत बिलाड़ी व ग्रामवासियों के सहयोग से प्रभु श्री राम जी की स्थापना हेतु भूर्मि पुजन का कार्यक्रम गांव के पुरोहित श्री शत्रुहन चौंबे  के मंत्रो चार के उपचारण व ग्राम पंचायत बिलाड़ी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया 

0

ग्राम पंचायत बिलाड़ी व ग्रामवासियों के सहयोग से प्रभु श्री राम जी की स्थापना हेतु भूर्मि पुजन का कार्यक्रम गांव के पुरोहित श्री शत्रुहन चौंबे  के मंत्रो चार के उपचारण व ग्राम पंचायत बिलाड़ी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जनपंद पंचायत तिल्दा नेवरा के ग्राम पंचायत बिलाड़ी व ग्रामवासियों के सहयोग से भूर्मि पूजन सिमगा मुख्य मार्ग बिनेका रोड़ के पास श्री राम जानकी की मंदिर स्थापना के पूर्व भूर्मि पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ व पुजा अर्चना गांव के पुरोहित श्री शत्रुहन चौबे के मुखाग बिन व मंत्रोच्चारण के उपरांत धरती माता की विधि विधान पूवर्क पुजा अर्चना करने के उपरांत श्री फल तोड़कर व पंचायत भूर्मि पुजन का शुभांरभ किया गया । व पंचायत  प्रतिनिधियों द्वारा भूर्मि पुजन किया गया उक्त भूमि पूजन के कार्यक्रम में पंचायत सहित ग्राम वासियों की उपस्थिती थी ।      

 तिल्दा नेवरा ( छत्तीसगढ़ ) अजय नेताम       8817641714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *