प्रभारी सचिव श्री जय प्रकाश मौर्य ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिशा दर्शन भ्रमण के भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0

– महिला समूह 15 अप्रैल तक रहेंगी आंध्र प्रदेश राज्य के भ्रमण पर

    मोहला 11 अप्रैल 2025। जिले के प्रभारी सचिव श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की स्व सहायता समूह की 100 महिलाओं को आंध्र प्रदेश राज्य के भ्रमण के लिए रवाना बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्व-सहायता समूह की महिलाएं जिला विशाखापट्टनम में संचालित मलकापुरम शहर में स्थित जगनन्ना महिला एसएचजी मार्ट का अवलोकन करेंगी।

साथ ही महिला समूह विशाखापट्टनम में स्थित कुरसुरा सबमरीन म्यूजियम टू 142 एयरक्राफ्ट म्यूजियम, कैलाशगिरी, ए आर के बीच एवं ऋषिकोडा बीच का भ्रमण करेंगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।  

क्रमांक-04/21 प्रभाकर ——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *