चंदेरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का दिया संकल्प

0

मोहम्मद अज़हर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार-भाटापारा

भाटापारा/09.09.2025(CNI NEWS):- छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल को बिलासपुर जाते समय चंदेरी कस्बे में विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम के तहत किया गया।

 

भूपेश बघेल के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया। नारे लगाए जा रहे थे – “वोट चोर गद्दी छोड़”, “भूपेश बघेल ही जनता की उम्मीद हैं”, “किसान–मजदूर का मसीहा कौन? – भूपेश बघेल”। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की और उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर अपना समर्थन दिखाया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव के अलावा विधायक ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, सावित्री मंडावी, गिरीश देवांगन, विद्या भूषण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा ने जनता का वोट चुराकर सत्ता हासिल की है। लोकतंत्र में यह अन्याय ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता। जनता ही असली मालिक है और अब वही इन वोट चोरों को गद्दी से उतारेगी।”

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को सिर्फ़ धोखा दिया है। महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसान विरोधी रवैये से जनता त्रस्त है। उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल का शासन किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी, गोधन न्याय योजना जैसी जनकल्याणकारी नीतियों के कारण जनता के दिलों में आज भी बसा हुआ है।

चंदेरी में हुआ यह भव्य स्वागत राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में होने वाले राजनीतिक बदलाव की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *