प्राथमिक शाला बिलखंड में ताला बंदी मे प्रशासन पर खबर का असर
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
प्राथमिक शाला बिलखंड में दिनांक 19/09/24 को क़रीब 11 बजे से बच्चों के पालकों द्वारा एकल शिक्षक के कारण से ताला बंदी किया गया था। जैसे ही खबर का असर प्रशासन पर पढ़ी और बी ओ जे आर डाहरिया ने सहायक विकासखंड अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला जी को हो रही शिक्षक समस्या को निराकरण करने के लिए भेजा गया ,जिन्होंने बच्चों के पालकों से चर्चा करते हुए की जे आर डाहरिया जी को महासमुंद मिटिंग जाने को बताया और कहा जब तक प्राथमिक शाला बिलखंड में शिक्षक नहीं आते तक शिक्षक अगीन सिंह बरिहा जो कि वर्तमान गढ़गांव में प्रभार पर है। विनोद कुमार शुक्ला जी कहना है कि जब तक शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड में शिक्षक के व्यवस्था नहीं होते तक शिक्षक अगीन सिंह बरिहा प्रभार में रहेंगे। वहीं एस एम सी अध्यक्ष अभ्यास भोई और पालकों ने विनोद कुमार शुक्ला जी को कहा कि यदि कोई कारण वस शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड में पदस्थ नहीं होते हैं तो बच्चों के पालकों द्वारा उपर तक कार्रवाई की मांग करेंगे और उसी कड़ी में बिरंडबरी संकुल समन्वयक महेश नायक ने भी पालकों भरोसा दिलाते हुए कहा कि कल शनिवार को निश्चित पदस्थ होंगे। मुख्य रूप से गढ़गांव मुख्यालय पटवारी रात्रे जी,आर आई भोई जी अभ्यास भोई, जयनंन्द बरिहा, प्रेमसिंह सिदार, विजय कुमार भोई,रामचंद्र पटेल, पिताम्बर निषाद, दुर्गेश कुमार, राजकुमार निषाद,परदेशी चौहान, शैलेन्द्र चौहान,विओम, मन्नुलाल, सावित्री निषाद, कुमारी चौहान, विद्यनंन्दनी चौहान, बेदबाई चौहान, मगली, पुनयबाई चौहान, विमला भोई मौके पर उपस्थित रहे।