आज निकलेगी विसर्जन झांकीया,प्रशासन और पुलिस की तैयारी पूरी
आज निकलेगी विसर्जन झांकीया,प्रशासन और पुलिस की तैयारी पूरी
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर, गणपति महोत्सव का पर्व प्रत्येक वर्ष की तरह पूरी भक्ति भाव के साथ पूरे देश में मनाया गया ।राजधानी रायपुर में लोगों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रतिमाओं का दर्शन किया ।
आज 19 सितंबर को रायपुर में गणपति बप्पा की झांकीया निकाली जाएगी ।पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है, इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है ,हर वर्ष झांकी देखने के लिए आसपास के ग्रामीण श्रृद्धालु और स्थानीय श्रृद्धालु बड़े संख्या में रहते हैं ।
इस वर्ष डीजे बजाने को प्रशासन ने कोर्ट का हवाला देकर सख्ती बरती है।
झांकीया रात शारदा चौक से निकलेगी जो जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड,कोतवाली चौक,सदरबाजार, सत्तिबाजार,कंकाली तालाब,पुरानी बस्ती, होकर लाखेनगर होते हुए महादेव घाट पर जाकर विराम करेगी और गणेश जी का विधिवत पूजन कर विसर्जन किया जाएगा।