बलौदा सबरिया डेरा में अवैध महुआ शराब बनाने का भंडाफोड़, 345 लीटर शराब और 3600 किलोग्राम लहान बरामद!
मोहम्मद अज़हर हनफी/जिला संवाददाता बौलदाबाजार – भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा: पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आज सुबह ग्राम बलौदा सबरिया डेरा में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लहान बरामद किया। सूचना मिली थी कि आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए कुछ लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाई जा रही है।
छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ:
- 345 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत ₹34,500)
- 600 किलोग्राम महुआ लहान (कीमत ₹1,80,000)
- 20 एल्युमिनियम भगोना बर्तन (महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल)
कार्रवाई:
- मौके पर मिले लहान को नष्ट कर दिया गया।
- फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
- थाना गिधौरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक का कहना:
“यह कार्रवाई अवैध शराबबंदी को सख्ती से लागू करने और जिले में अपराध को कम करने के हमारे संकल्प को दर्शाती है। हम ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।”
यह घटना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। पुलिस और आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।