एक लाख निकालना है तो 1200 घुस लगेगा, 25000 निकालना है तो 12 घंटे लाइन लगाओ
एक लाख निकालना है तो 1200 घुस लगेगा, 25000 निकालना है तो 12 घंटे लाइन लगाओ
वैसे तो जांजगीर का जिला सहकारी बैंक हमेशा विवादों में रहता है लेकिन इस समस्या का कोई सुलझ पाना कठिन काम नहीं है यदि शासन प्रशासन ध्यान दे तब यहां के किसानों का कहना है कि हमें अपनी ही धान का पैसा लेने के लिए 12 घंटे लाइन लगाना पड़ता है उसके बाद भी पैसा नहीं मिलता और मिलता भी है तो केवल ₹25000 l 1 लाख के निकासी
के लिए यहां के कर्मचारियों को हजार ₹1200 रिश्वत देना पड़ता है हमने किसानों से बातचीत किया किसानों ने बताया कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही गांव में धान का पैसा बैंक खोलकर दिया जाएगा परंतु वह असफल नजर आ रहा है किसान दूर-दूर से आते हैं और देर रात तक घर जाते हैं जिससे चोरी का भी मामला सामने आया है
जांजगीर चांपा से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट 83 1972 3675