भारी बारिश से गरीब परिवार का मकान ध्वस्त – सहयोग की गुहार

0

महासमुंद। पिथौरा तहसील के ग्राम पंचायत जंघोंरा में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया। बारिश के दबाव से मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर के सदस्य अंदर नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और बरसात के इस मौसम में उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से त्वरित मदद की उम्मीद जताई है।

साथ ही ग्रामीणों व समाजसेवी संगठनों से भी परिवार ने सहयोग की अपील की है, ताकि उनके लिए अस्थायी आश्रय एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हो सके। स्थानीय लोगों ने भी शासन-प्रशासन से शीघ्र राहत और आवास मुहैया कराने की मांग की है।

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed