आज शाम सिमगा बेमेतरा ओवरब्रिज़ के पास भयानक सडक हदसा

लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
आज शाम सिमगा बेमेतरा ओवरब्रिज़ के पास भयानक सडक हादसा जिसमे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर चला गया जिसमे तीन लोग बुरी तरह से घायल और एक का घटना स्थल पर डेथ हो गया
जिसमे
मिथलेश साहु पिता केशव साहू उम्र निवासी 17 साल दरचूरा के सिर मे गंभीर चोटे आया दूसरा सतेंद्र साहू पिता देवेंद्र साहू उम्र 17 साल निवासी दरचूरा को चोटे आया और बबलू बंजारे पिता सोन दास बंजारे उम्र 22 साल का घटना स्थल मे हि दम तोड़ दिया


तत्पश्चात सिमगा 108 को सूचना मिलते हि EMT लूपेंद्र साहू और पायलेट योगेश साहू घटना स्थल पहुचे और घायलो को ERCP सर के दिशानिर्देश अनुसार प्राथमिक उपचार करते हुअ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा मे भरती कराया गया
चुकि मरीज की स्थिता ज्यादा गंभीर था तो डॉक्टर उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर मेकहरा रिफर किया ।।।